
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,जागरण फ़िल्म फेस्टिवल की ओर से ट्रैवलिंग फिल्म फेस्टिवल प्रीमियर के फिल्म सोच ए परसेप्शन में अर्की के रवि गौतम और राहुल शर्मा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कला के क्षेत्र में कुछ वर्षों में अर्की क्षेत्र के कई होनहार युवाओं ने कामयाबी हासिल की है। जागरण फेस्टिवल की ओर से आयोजित सौ मिनट की इस फ़िल्म के रिलीज होते ही सिनेपोलिस मॉल अंधेरी मुंबई में पीवीआर सिनेमा में प्रीमियर के दौरान हाउसफूल रहा और दर्शकों ने पूरी फिल्म देखी।

फ़िल्म का निर्देशन रवि गौतम ने किया है। वह अर्की के रहने वाले है और वर्तमान में जर्मनी में रह रहे है। इस फिल्म का निर्माण वेबफिल्मलैंड (जर्मनी) के अलावा सोलन के अर्की तहसील के कनोह गांव से संबंध रखने वाले राहुल शर्मा आरंभ प्रोडक्शन और अनाहत फिल्म्स (मुंबई) ने मिलकर काम किया है। फिल्म में अंजली पाटिल,सिल्पी दत्ता,मुजामिल भवानी,बशीर यासिर भवानी,मुक्ति आर दास,दयाल प्रसाद,गौरी वेबस्टर,रितिका शर्मा,राहुल शर्मा,कुणाल शर्मा,अमित शर्मा,दीपा शर्मा,कृतिका शर्मा और कमल शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने अभिनय किया है।

फिल्म के निर्माता रवि गौतम और जेनिफर (जर्मनी) हैं,जबकि राहुल शर्मा सह-निर्माता हैं। जागरण फेस्टिवल में फिल्म के प्रीमियर के अवसर पर सतापा सिकदर,रघु राम,अशोक लोखंडे और अन्शुमान झा जैसे विशेष मेहमान उपस्थित थे। फिल्म के प्रीमियर के दौरान हाउसफुल रहा,जो फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाता है। इस फिल्म की सफलता अर्की के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

दाड़लाघाट के गांव कनोह निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि जल्द ही हमारी नई मूवी सोच ए परसेप्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि दर्शक घर बैठे अपने पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस मूवी का आनंद ले सकेंगे। उम्मीद है कि दर्शकों को यह मूवी बहुत पसंद आएगी।





