ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- सोलन जिला क्रिकेट एसोसिएशन, जो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध है, आगामी एचपीसीए इंटर-डिस्ट्रिक्ट वनडे टूर्नामेंट के लिए सोलन जिला अंडर-16 टीम के चयन हेतु ट्रायल आयोजित करने जा रहा है। यह ट्रायल 9 मार्च 2025 को ठोडो ग्राउंड, सोलन में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सफेद किट में आने के निर्देश दिए गए हैं।

खिलाड़ियों को ट्रायल के दौरान कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे, जिनमें बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का 100% मार्कशीट प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। बिना इन दस्तावेजों के किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सोलन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीप शर्मा और सचिव राजेश पुरी ने जिले के सभी युवा क्रिकेट खिलाड़ियों से इस ट्रायल में भाग लेने की अपील की है। इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।




