
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंबुजा फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट और नाबार्ड के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई,जिसमें नशे की आदत,ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी और सोशल मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के समाज में योगदान,उनके अधिकारों और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के अंत में महिलाओं के योगदान और उनके सशक्तिकरण के लिए काम करने पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में एआरसीएस सोलन गिरिश नड्डा,डीडीएम नाबार्ड अशोक चौहान,जिला लेखा अधिकारी बुद्धी राम,जोगिंद्रा बैंक शाखा प्रमुख विकास चड्डा,भूपेंद्र गांधी,राजेश शर्मा,सोनू देवी,दलीप शर्मा,चंदरकांता,विनोद वर्मा,संदीप अरोड़ा,स्वाति गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







