ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर 6 में स्वच्छ शहर समृद्ध शहर योजना के तहत जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। पार्षद धर्मपाल शर्मा एवं मनोनीत पार्षद विनय करीष्ठ की अगुवाई में आयोजित इस अभियान में नगर पंचायत सचिव ने सीटीजन सेक ऑनलाइन पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी, जिससे नागरिक अपनी समस्याओं का समाधान बिना असुविधा के ऑनलाइन करा सकें।

इस अवसर पर गोपाल गुप्ता, महावीर ठाकुर, नंदलाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, लमदेव शर्मा, राकेश गुप्ता, धनेन्द्र ठाकुर, लक्की कौशल, आरती गुप्ता, चंपा गुप्ता, उषा शर्मा, मीना गुप्ता, उर्मिला गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर पंचायत के कनिष्ठ अभियंता सुशील कौशल और पर्यवेक्षक नरेन्द्र ठाकुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
पार्षद धर्मपाल शर्मा ने नगर पंचायत के अधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों का जागरूकता अभियान को सफल बनाने में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।





