ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के साई पंचायत के सेहल गांव में स्वच्छ पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हो सका है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बीडीसी सदस्य शशिकांत शर्मा ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर हैंडपंपों के जल की जांच और मरम्मत की मांग की है।

शशिकांत शर्मा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि विभाग द्वारा स्थापित दोनों हैंडपंपों से निकलने वाला पानी दूषित और पीने योग्य नहीं है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है। उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द तकनीकी जांच कर सुधारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, जिससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचा जा सके।







