ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : पीएम श्री राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला अर्की में आज बच्चों के लिए विशेष अतिथि भोजन का आयोजन किया गया।

यह आयोजन लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता पद से सेवानिवृत्त समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा और शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त रजनी शर्मा के सौजन्य से किया गया। दोनों ने प्रेमपूर्वक बच्चों को भोजन परोसा।

विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने इस सराहनीय पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भोजन का आनंद लिया और अतिथियों के प्रति कृतज्ञता जताई।
केंद्राध्यक्ष महेश गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की पहल बच्चों के पोषण और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्थानीय समुदाय और स्कूल प्रबंधन समिति ने भी इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की उम्मीद जताई।





