
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,संत निरंकारी शाखा दाड़लाघाट द्वारा अमृत परियोजना के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंबुजा चौक दाड़ला और डोरी बावड़ी की साफ-सफाई की गई। मुखी विद्या सागर ठाकुर ने बताया कि यह अभियान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता के पावन सानिध्य में रविवार को अमृत परियोजना के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारंभ किया गया।

परियोजना के तहत आज सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस पर उनकी याद में जल स्रोतों को साफ किया गया। संत निरंकारी ब्रांच दाड़लाघाट के संयोजक स्तर पर दाड़लाघाट,अर्की,बलेरा और कुनिहार में चार स्थानों पर भी जल स्रोतों की सफाई की गयी। इससे पूर्व इएसआई अस्पताल के समीप निरंकारी भवन से अंबुजा चौक दाड़लाघाट तक निरंकारी सेवादल के भाई-बहनों ने जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

इसके बाद निरंकारी सत्संग भवन दाड़लाघाट में सत्संग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व संयोजक शंकर दास गुप्ता,पुन्नू राम सहित संत निरंकारी शाखा दाड़लाघाट के अनुयायियों ने भाग लिया।







