
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,सोलन जिले की अर्की तहसील के धुंदन के गांव डुगुन निवासी किरण ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। किरण ने इस परीक्षा में 300 में से 180 अंक प्राप्त किए। यह परीक्षा 7 जनवरी को आयोजित हुई थी। किरण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन से पूरी की।

इसके बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सरकारी डिग्री कॉलेज संजौली से स्नातक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समरहिल से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। अपनी इस उपलब्धि पर किरण ने कहा कि यह इसके लिए एक बड़ा अवसर है। उसने कहा कि वह अपने परिवार,शिक्षकों और दोस्तों की आभारी है,जिन्होंने इस लक्ष्य को पाने में उसकी मदद की। किरण की इस सफलता पर उनके परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। उनके पिता धर्म पाल और माता इंद्रा देवी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। वह बचपन से ही मेहनती और लगनशील रही है।

किरण ने अपने विद्यालय धुंदन स्कूल के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर और पूरे विद्यालय परिवार का आभार जताया है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों से बधाइयां मिल रही हैं।







