ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय सेना के कोर ऑफ सिग्नल के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों और अर्की लीग के पदाधिकारियों ने बातल स्थित पूर्व सैनिक भवन में एक भव्य समारोह आयोजित किया। सेवा निवृत्त हवलदार धनीराम तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कोर ऑफ सिग्नल के पूर्व सैनिकों सहित उनके परिवारजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर और कोर ऑफ सिग्नल का ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके पश्चात वीर नारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक विनोद कुमार ने शिरकत की और अपने संबोधन में सैनिकों की सेवा व त्याग को याद किया।

हवलदार धनीराम तनवर ने बताया कि इस अवसर पर कोर ऑफ सिग्नल द्वारा पुरस्कृत सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही, पूर्व सैनिकों को एकजुट करने और उनकी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया।

समारोह के दौरान बच्चों और महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग बनी रही। इस भव्य आयोजन में 150 से अधिक पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने भाग लिया, जिससे यह समारोह खास और यादगार बन गया।

इस दौरान पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहनलाल शर्मा, अर्की इकाई के अध्यक्ष कैप्टन पदमदेव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रेमचंद चौहान,चमनलाल अंगरिस, कैप्टन रूपराम चौहान,बाबूराम वर्मा, मस्तराम , सहित सभी पूर्व सैनिक व वीर नारियां उपस्थित रहीं।



