ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में जमा दो की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया !

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला वर्मा मुख्यातिथि रहीं ! उन्होने विद्यालय से विदा होने वाली छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ! उन्होने आशा जताई कि ये छात्रायें जिस भी क्षेत्र में जाऐंगी अपने विद्यालय तथा क्षेत्र का गौरव बढ़ाऐंगी !

उन्होने कहा कि विदाई के ये क्षण बहुत ही भावुक होते हैं तथा इन छात्राओं को विद्यालय छोड़े कर जाने के विचार से ही मन भावुक हो उठता है ! इस अवसर पर आयोजित समारोह में छात्राओं द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हर्षिता पाल को मिस फेयरवैल चुना गया ! सताक्षी को फर्स्ट रनर अप तथा अश्पिता को सैकेंड रनर अप चुना गया ! इसके साथ ही राशि को मिस ब्यूटीफुल हेयर,मोनिका को मिस ब्युटीफुल आईज़,निशिता को ब्यूटीफुल ड्ेस, रोहिणी को मिस परफैक्ट तथा भारती को मिस पर्सैनेलेटी चुना गया ! इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।





