ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा), शिमला के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा चितकारा विश्वविद्यालय के सहयोग से करियर और पर्सनैलिटी स्किल्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को प्रतिस्पर्धा के दौर में सफलता प्राप्त करने और व्यक्तित्व विकास में सुधार के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था।

कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल चौहान मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने छात्रों को करियर और व्यक्तित्व विकास के महत्व पर जागरूक किया और ऐसे सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय एक उत्कृष्ट संस्थान है, जहां विद्यार्थी शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

चितकारा विश्वविद्यालय के निदेशक, स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स, किरण कुवांर्डे ने इमोशनल इंटेलिजेंस (भावनात्मक बुद्धिमत्ता) पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र अपनी भावनाओं को कैसे संभाल सकते हैं और मजबूत अंतरव्यक्तिक रिश्ते कैसे बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं में एटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर (ADD) की पहचान और उससे निपटने के उपायों पर भी चर्चा की, ताकि छात्र अपनी पढ़ाई और करियर पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकें।

कार्यशाला में साक्षात्कार के दौरान प्रभावी संचार, भाषा कौशल और आत्मविश्वास के साथ सवालों के जवाब देने पर भी विशेष सत्र आयोजित किया गया।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं सह-संयोजक पी.डी. कौशल ने छात्र कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य, करियर मार्गदर्शन और जीवन कौशल के महत्व पर चर्चा की। करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट समिति के सदस्य-सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि कॉलेज निरंतर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता है, जिससे छात्रों को अपने करियर लक्ष्यों को स्पष्ट करने में मदद मिलती है।
NSS सह-संयोजक स्नेह ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और अतिथियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में चितकारा विश्वविद्यालय शिमला के ब्रांच मैनेजर कमल पम्मा, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष नीतिका गुप्ता, संगीत विभाग के हेमराज चंदेल सहित कई शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी शामिल हुए। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



