ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. पी.एल. गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. कुसुम गुप्ता, मैनेजमेंट के सदस्य आकाश गुप्ता और वीना गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गायन व अन्य प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। विदाई समारोह के मुख्य आकर्षणों में से एक मॉडलिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रैंप वॉक किया। इस प्रतियोगिता में गौरेश को मिस्टर फेयरवेल और रिधिमा को मिस फेयरवेल चुना गया, जबकि नैतिक मिस्टर रनर अप और अक्षिता मिस रनर अप बनीं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों और विद्यालय के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा किया। कई विद्यार्थियों की आंखों में अपने स्कूल को अलविदा कहने की भावुकता नजर आई। कार्यक्रम में अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और जीवन में सफलता के टिप्स दिए।
समारोह के अंत में प्रिंसिपल डॉ. कुसुम गुप्ता ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति का सबसे बड़ा धन है, जो हमेशा साथ रहता है। इस दौरान दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उपहार और नौवीं कक्षा की ओर से बैच प्रदान किए गए।



