ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- सोलन विकासखंड की पट्टा बरावरी पंचायत में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टा बरावरी हरिपुर की मासिक बैठक स्थगित हो गई है । जानकारी देते हुए इकाई के अध्यक्ष डीडी कश्यप ने बताया कि हर माह की 15 तारीख को होने वाली इस बैठक को कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक की आगामी सूचना प्रेषित कर दी जाएगी ।