ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत दाड़लाघाट,चण्डी, ग्याणा,कंधर, भराडीघाट,नवगांव,धुन्दन के उपभोक्ताओं को लंबित बिल जमा करवाने के लिए बिजली बोर्ड ने फरमान जारी किया है।जिन उपभोक्ताओं ने कई महीनों से बिजली के बिल जमा नही करवाए है।उन्हें 22 जनवरी से पहले बिल का भुगतान करने के निर्देश जारी किए हैं।यदि इस दौरान जो उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करता है तो उनके बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।विद्युत विभाग के कार्यकारी सहायक अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि कई महीनों से कुछ उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे हैं।इस कारण विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।उनको सूचित कर दिया गया है कि वह जल्द से जल्द बिल का भुगतान कर दें नहीं तो विद्युत अधिनियम 2003 के अनुसार कार्रवाई करते हुए उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।उन्होंने बिजली के बिल विद्युत उपमंडल के कार्यालय या ऑनलाइन जमा करवा सकते है।