दाड़लाघाट के सरडमरास में सड़क हादसा, ट्राला चालक की मौत, स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत पर जताई चिंता

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट के सरडमरास (सुलग) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ,जिसमें एक ट्राला एचपी-11ए-9744 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 27 वर्षीय चालक रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रमेश कुमार गांव भोली (नम्होल) जिला बिलासपुर का रहने वाला था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत पर चिंता व्यक्त की है।

ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि अंबुजा सीमेंट प्लांट को जाने वाली सड़क की हालत दयनीय है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे और दरारें हैं,जो वाहनों के लिए खतरनाक हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क सिर्फ बाईपास मार्ग है, जिसमें लोड गाड़ियों का जाना रहता है। यह सड़क इतनी तंग है कि ट्रक चालक को बहुत परेशानी होती है। साथ ही लगातार छामला तक उतराई और बहुत ज्यादा तंग मोड़ है,जो वाहनों के लिए खतरनाक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत का काम जल्द से जल्द किया जाए,ताकि हादसों को रोका जा सके।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page