ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत औहर में चिट्टे के खिलाफ सख्त फैसला, आरोपी और जमानतदारों पर भी होगी कार्रवाई ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नशे के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए जिला बिलासपुर के विकासखंड घुमारवीं की ग्राम पंचायत औहर ने एक कड़ा फैसला लिया है। पंचायत की मासिक बैठक में प्रधान प्रेमलता ठाकुर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि चिट्टे जैसे घातक नशे में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों और उनके परिवारों पर सख्त कार्रवाई होगी।

प्रस्ताव के अनुसार, यदि पंचायत क्षेत्र का कोई व्यक्ति चिट्टे के सेवन या तस्करी में लिप्त पाया जाता है और पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है, तो उसके परिवार को पंचायत द्वारा दी जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, जो व्यक्ति आरोपी की जमानत करवाएगा, उसके परिवार पर भी यही प्रतिबंध लागू होगा। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया गया है।

ग्राम पंचायत औहर के इस सख्त फैसले को नशे के खिलाफ एक ठोस कदम माना जा रहा है। पंचायत सदस्यों ने इस निर्णय को लागू करने के लिए एकजुटता दिखाई और समाज से अपील की कि वे भी नशे के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दें। पंचायत का यह कदम अन्य क्षेत्रों के लिए भी एक मिसाल बन सकता है।




