ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल की अध्यक्षता में छठी से बाहरवीं कक्षा के बच्चों को मेडिकल साइड में कैरियर गाइडेंस देने के लिए सायंकालीन सत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुंदन में कार्यरत डॉ वैभव गौतम ने शिरकत की और मेडिकल के क्षेत्र में और नीट के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने अपने संबोधन में एमबीबीएस के लिए और बीएससी नर्सिंग के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए और प्रवेश परीक्षा का पैटर्न क्या होता है तथा इसके लिए तैयारी कैसे करनी चाहिए बारे जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए गुरु मंत्र देते हुए कहा कि नवीं से बाहरवीं कक्षा तक की एनसीईआरटी की पुस्तकों को डिटेल में पढ़ना है। आगे कहा कि यदि हम अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तथा उसके लिए नियमित तौर पर स्टडी करते है तो किसी भी प्रकार की कोचिंग की आवश्यकता नहीं होती। इस अवसर पर ईको क्लब और एनएसएस के स्वयंसेवीयों को भी व्यक्तिगत साफ सफाई और प्राथमिक चिकित्सा और हैल्थ से जुड़ीं बीमारियों के बारें में जानकारी प्रदान की। कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर
प्रवक्ता इतिहास ओर मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमारी बट्टू,ईको क्लब प्रभारी रुचि गुप्ता,कुलवंत सिंह,प्रवक्ता नीलम वर्मा,मुकेश कुमार उपस्थित रहे।