ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडी में गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार के सौजन्य से डिजिटल वित्तीय जागरूकता और साक्षरता पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सोसाइटी के डायरेक्टर रोशन लाल शर्मा ने बी.एड. और डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं को डिजिटल वित्तीय साक्षरता के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए।
अपने व्याख्यान में रोशन लाल शर्मा ने कहा कि डिजिटल शिक्षा आज के दौर में बेहद आवश्यक हो गई है और यह छात्रों को वैश्विक ज्ञान से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने डिजिटल लेनदेन में सतर्कता बरतने, मजबूत पासवर्ड बनाने, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करने और सुरक्षित सॉफ्टवेयर अपनाने की सलाह दी।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्य और बी.एड. व डी.एल.एड. के प्रशिक्षु उपस्थित रहे। सेमिनार के अंत में छात्रों ने डिजिटल वित्तीय सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान प्रस्तुत किया।