
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर के मार्गदर्शन में व्यावसायिक समन्वयक प्रवक्ता इतिहास अमर सिंह वर्मा और स्कूल में कार्यरत वोकेशनल ट्रेनर रंजना ठाकुर व नीरज के द्वारा 9 वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के हेल्थ केयर और टूरिज्म विषय पढ़ने वाले विद्यार्थियों को चार दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग दाडलाघाट में करवाई गई। हेल्थ केयर विषय के 38 बच्चों को आईटीआई दाड़लाघाट में चल रहे जीडीए कोर्स के अंतर्गत चार दिन की ट्रेनिंग दी गई।

इस दौरान आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा के नेतृत्व में जीडीए कोर्स की शिक्षिका स्वाति गौतम ने बच्चों को जीडीए क्या है उसकी भूमिकाओं व कार्यों बीएमडब्लयूएम और लैब की जनरल ओरिंटेशन के साथ-साथ फर्स्ट एड और डायलिसिस के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की। दूसरी तरफ टूरिज्म विषय पढ़ रहे 9 वीं से 12वीं कक्षा के 64 बच्चों ने एचपीटीडीसी बाघल होटल में चार दिन की ऑन जॉब ट्रेनिंग ग्रहण की। ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान संस्थान के कार्यवाहक मैनेजर अमर सिंह ने बच्चों को होटल से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया जैसे फ्रंट ऑफिस,रूम सेटिंग,आफ्टर डाइनिंग एक्टिविटी,हाउस कीपिंग,टेबल सेटअप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करें। इस दौरान वोकेशनल ट्रैनर हैल्थ केयर रंजना ठाकुर और टूरिज्म के नीरज कुमार साथ रहे।








