ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के कुनिहार स्थित महाराजा पदम सिंह मैमोरियल स्टेडियम में शनिवार को पंचायत लेवल पर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, छतर सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल खेलों को बढ़ावा देंगे, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह टूर्नामेंट कुनिहार चैस एंड अदर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न पंचायतों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। क्लब के उपाध्यक्ष, कमल ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच रूद्रा इलेवन चनोग और रॉनी इलेवन छियाछी के बीच खेला गया। रूद्रा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 127 रन बनाए, जबकि रॉनी इलेवन की टीम 11.5 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह रूद्रा इलेवन ने मैच अपने नाम किया।

इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर, उप प्रधान हरिदास, कांग्रेस यूनिट कुनिहार के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, कुनिहार चैस एंड अदर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष योगेश जोशी, उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, रोहित जोशी, राजेश शांडिल, हंसराज ठाकुर, विनोद बैंस, दीपक चौधरी, विनोद, धीरज जोशी, तुषार ठाकुर,अशोक भारद्वाज, आयोजन समिति के सदस्य , अन्य गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया जा रहा है।





