
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग मे हिमाचल प्रदेश विज्ञान तकनीकी और पर्यावरण परिषद के सौजन्य से बेस्ट टू वेलद उत्पाद विषय पर विद्यार्थियो द्वारा र्व्यथ पड़ी सामाग्री से उपयोग मे लाए जाने वाले उत्पादो का निर्माण कर एक प्रदर्शनी लगाई गई इसमे प्रदर्शनी मे केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला हनुमान बड़ोग और राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोंग के बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर दोनो विद्यालयो की प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष हेमचन्द व पंकज कुमार तथा सदस्य गण उपस्थित रहे। बच्चो के अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा बच्चों के प्रयासों की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम के समन्वयक नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुत ही उपयोगी उत्पादों का निर्माण कर सभी का मन मोह लिया और आयोजन का उद्देश्य सभी के समक्ष रखा ब्लाक परियोजना अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन की विज्ञान प्रध्यापक निमल वं रुची गुप्ता तथा जागृती ने उत्पादों का बारिकी से निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यालय के कार्यो को प्रभावशाली बताया।

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमचंद ने सभी अभिभावकों की उपस्थिति पर धन्यवाद किया और सकारात्मक सहयोग की अपील की। केंद्रीय मुख्य अध्यापक रामचंद चंदेल ने समुदाय से विद्यालय को सुदृढ़ करने का आग्रह किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड्याच के कार्यकारी प्रधानाचार्य अमरदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के मुख्य अध्यापक पीसी बट्टू इस प्रकार की प्रदर्शनी का सामाजिक जीवन में उपयोग कैसे किया जा सकता है पर अपने विचार प्रकट किए तथा अभिभावकों से आने वाली परीक्षा के लिए अपने बच्चों का सहयोग करने की अपील की। बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए नियमित बातचीत करने का आग्रह किया। इस दौरान सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह उपयोगी वस्तुएं वितरित कर सम्मानित किया। अंत में पुष्पेंद्र ने सभी प्रतिभागियों तथा उपस्थित अभिभावकों का आभार जताया।







