
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी अनिता कौंडल ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी।

कार्यकारी प्रधानाचार्य महेंद्र पाल कौंडल ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं और होने वाले जानी माली नुकसान को रोका जा सके। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।








