ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरयांज में गणतंत्र दिवस का आयोजन ग्राम विकास समिति पट्टा द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने वार्ड सदस्यों और ग्रामवासियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।

इस अवसर पर ग्राम समिति के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर ने पंचायत को गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें सड़क, पानी और बिजली से संबंधित मांगें शामिल थीं। पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान लेख राम बंसल, बाड़ादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष जीत राम ठाकुर, विकास समिति पट्टा के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, पंचायत उप प्रधान प्रकाश गौतम, वार्ड सदस्य, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी रोशन लाल भट्टी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस दौरान बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।


