ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के शालाघाट के समीप खेड़ीघाटी में ढाबा चलाने वाले एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई । मृतक की पहचान बालकृष्ण पुत्र परमानंद, निवासी गांव थलोग, डाकघर बथालंग, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस सिविल अस्पताल अर्की ने पुलिस थाना अर्की को सूचना दी कि एक व्यक्ति को उपचार के लिए लाया गया, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां एक व्यक्ति आपातकालीन कक्ष में मृत अवस्था में पाया गया। तफ्तीश के दौरान मृतक के परिवार और अन्य लोग अस्पताल में मौजूद थे। शव की जांच के दौरान उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए।
परिजनों और अन्य गवाहों के बयानों से पता चला कि बालकृष्ण शालाघाट के पास खिड़ीघाटी में ढाबा चलाता था। 22 जनवरी 2025 को शाम करीब 7:50 बजे, जब वह ढाबे में मौजूद था, अचानक लड़खड़ाकर फर्श पर गिर गया। ढाबे में काम करने वाले लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी नहीं बोल रहा था। तुरंत उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल अर्की लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हृदय गति रुकना माना जा रहा है। परिजनों ने भी किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर नमूने रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुनगा भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप
शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।
