ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस विभाग से मुख्य आरक्षी दलीप चंद, जो वर्तमान में पुलिस चौकी सरली में कार्यरत हैं, ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और अपने परिजनों को भी जागरूक करें। साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए जुर्माना और सजा की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने विद्यार्थियों को वाहन चलाने और सड़क पर चलने के नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के सड़क सुरक्षा प्रभारी अश्वनी ठाकुर, प्रशिक्षित स्नातक कला, विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।




