डुअल-सिम यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब सिर्फ 20 रुपये में 4 महीने तक एक्टिव रहेगा सिम, TRAI के नए नियम जारी

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- डुअल-सिम उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। अक्सर लोग अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक कार्यों के लिए दो सिम कार्ड का उपयोग करते हैं, लेकिन हाल ही में बढ़े रिचार्ज प्लान्स के कारण दो सिम एक्टिव रखना महंगा हो गया था। ऐसे में कई लोग अपने दूसरे सिम को बंद करने या BSNL जैसे सस्ते नेटवर्क पर स्विच करने लगे थे।

प्रतीकात्मक छायाचित्र

अब, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक नया नियम जारी किया है, जिससे यूजर्स को सिम एक्टिव रखने में बड़ी राहत मिलेगी। TRAI के मुताबिक, अब यदि आपका रिचार्ज खत्म हो गया है, तो भी आपका सिम 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा।

पहले यूजर्स को दूसरा सिम एक्टिव रखने के लिए नियमित रिचार्ज कराना पड़ता था, लेकिन नए नियम के अनुसार Reliance Jio, Airtel, Vi और BSNL के यूजर्स बिना रिचार्ज कराए भी अपने सिम को 90 दिनों तक चालू रख सकते हैं।

20 रुपये में 4 महीने की वैधता
यदि 90 दिनों के बाद भी रिचार्ज नहीं किया गया, तो सिम में मौजूद बैलेंस में से 20 रुपये काटकर टेलीकॉम कंपनियां सिम की वैधता को 30 दिनों के लिए बढ़ा देंगी। इस प्रक्रिया को दोहराकर यूजर्स को कुल 120 दिनों यानी 4 महीनों तक की वैधता मिल जाएगी।

अगर 120 दिनों के भीतर भी यूजर सिम एक्टिवेट नहीं कराता, तो टेलीकॉम कंपनी अतिरिक्त 15 दिनों की मोहलत देगी। इस अवधि में भी सिम रिचार्ज न कराने पर नंबर को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा और उसे किसी अन्य यूजर को अलॉट कर दिया जाएगा।

इस नए नियम से उन यूजर्स को राहत मिलेगी, जो दूसरा सिम सिर्फ बैकअप के रूप में रखते हैं। अब महंगे रिचार्ज से बचते हुए सिम को आसानी से एक्टिव रखा जा सकेगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page