ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में सब उपमंडल ग्राम पंचायत सुधार सभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में दाड़लाघाट और आसपास के क्षेत्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि पहला मुद्दा अंबुजा कंपनी गेट से दाड़लाघाट तक पैदल चलने वाले रास्ते की खराब हालत का था। इस रास्ते की हालत बहुत ही खराब है,जिससे पैदल चलने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है।
इस समस्या के समाधान के लिए अंबुजा फाउंडेशन के अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस रास्ते की मरम्मत कराएं। दूसरा मुद्दा लगते गांव में स्ट्रीट लाइटें न होना था। इस गांव में स्ट्रीट लाइटें बहुत समय से बन्द पड़ी हैं,जिससे रात में लोगों को बहुत परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत रौडी से अनुरोध किया गया कि वे इन स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराएं। तीसरा मुद्दा लैंड लूजर से जुड़े लोगों की लीज बिना कारण बन्द करना था।
इस समस्या के समाधान के लिए लैंड विभाग के इंचार्ज से अनुरोध किया गया कि वे इस समस्या का समाधान करें। एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा है दाड़लाघाट और आसपास के लोगों को हास्पिटैलिटी सुविधा उपलब्ध न होना। इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक अर्की संजय अवस्थी से अनुरोध किया गया है कि वे इस होस्पिटल में सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। बैठक में महासचिव प्रेम केशव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।