
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-उपमण्डल अर्की के अंतर्गत शेरपुर में देव धारवाले मंदिर समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी प्रदान करते हुए देव धारवाले के गुर हरिराम भारद्वाज ने बताया कि कथा के पांचवे दिन आचार्य हितेंद्र मोहन शर्मा ने भगवान कृष्ण जी की बाल लीलाओं का सुंदर और भावपूर्ण वर्णन किया।

कथा में कंस द्वारा भगवान कृष्ण को मारने के लिए पूतना और तृणाव्रत राक्षस भेजने की घटनाओं का उल्लेख किया गया। साथ ही, कैलाश पर्वत से भगवान महादेव के भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आने का प्रसंग भी सुनाया गया। गर्ग ऋषि द्वारा कृष्ण का नामकरण और उनकी बाल लीलाओं में माखन चोरी, यमुना के तट पर मिट्टी खाना और यशोदा के मुख खोलने पर ब्रह्मांड के दर्शन जैसे प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

गोपियों द्वारा यशोदा से कन्हैया की माखन चोरी की शिकायत का वर्णन भी कथा का मुख्य आकर्षण रहा। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं में डूबे नजर आए।

श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर आध्यात्मिक सुख का अनुभव कर रहे हैं।





