ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि समिति का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह दो फरवरी, रविवार को गौ रक्षक सभा अर्की के सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि समिति हर वर्ष यह समारोह आयोजित करती है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित करने वाली विभूतियों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के बोर्ड परीक्षाओं में तहसील स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है।
इस बार समारोह में बातल के राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता पुष्पेंद्र कौशिक, महोल गांव के मूर्तिकार जगत राम, कोलका के स्वर्ण पदक विजेता राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी कुलवंत सिंह, और 108 एम्बुलेंस में कार्यरत पराग वर्मा, जिन्होंने रिकार्ड 41 प्रसव कराए हैं, को सम्मानित किया जाएगा।

सत्र 2023-24 में जमा दो परीक्षा में अर्की स्कूल की ईशा, चंडी के गौरव शर्मा और दाड़लाघाट की नेहा व भारती तथा मैट्रिक परीक्षा में चंडी के राहुल, पंजल की भारती और भूमती के मयंक को पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

स्वर्गीय भवेशीराज शर्मा की पुण्य स्मृति में स्थापित ‘बी.आर. शर्मा मेमोरियल पुरस्कार’ के लिए जमा दो वर्ग में चंडी की मीनाक्षी, मांगू की राशि और मैट्रिक वर्ग में कुनिहार की आंचल व धुन्दन की हिमाक्षी को चुना गया है।

समिति के संस्थापक डॉ. संत लाल शर्मा ने बताया कि सभी नामांकित प्रतिभाओं से संपर्क कर समारोह में पधारने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके अलावा समिति के नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों में योगदान देने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों और दानी सज्जनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

बैठक में सी.डी. बंसल, चमन लाल शर्मा, मनोहर लाल, ओम प्रकाश शर्मा, प्रेम सिंह चौहान, धर्मपाल शर्मा, रोशन लाल वर्मा और रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

