ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 205 पर यूको बैंक दाड़लाघाट के समीप मंगलवार शाम को एक अनोखी घटना घटी। मोटर चालक संघ के सदस्यों ने एक गिरे हुए पर्स को उसके मालिक दाड़लाघाट निवासी आशीष गुप्ता को लौटाया। आशीष गुप्ता ने बताया कि वह तत्तापानी से वापस घर पहुंचा और अपनी गाड़ी से सामान निकाल रहा था,तभी उनका पर्स गाड़ी के साथ एनएच 205 पर यूको बैंक के समीप सड़क पर ही गिर गया। इसके बाद रात करीब 9:30 बजे आशीष गुप्ता को मोटर चालक संघ के प्रधान सुरेश ठाकुर का फोन आया और उन्होंने बताया कि उनका पर्स संघ के सदस्य और ट्रक चालक बलदेव को सड़क किनारे गिरा हुआ मिला है।
आशीष गुप्ता ने बताया कि पर्स में मौजूद दस्तावेजों पर मिले पते के आधार पर मोटर चालक संघ के सदस्यों ने उनसे संपर्क किया। आशीष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने तुरंत मोटर चालक संघ के सदस्यों से संपर्क किया और उन्हें अपना पर्स लौटाने के लिए आभार जताया। आशीष गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने मोटर चालक संघ के सदस्यों से संपर्क किया,तो उन्हें पता चला कि उनका पर्स बलदेव को मिला था और उन्होंने तुरंत संघ के अन्य सदस्यों को सूचित किया था। मोटर चालक संघ के प्रधान सुरेश ठाकुर ने बताया कि उनके संघ के सदस्यों ने हमेशा से ही समाज में अच्छे काम करने की कोशिश की है और यह घटना इसका एक उदाहरण है।
उन्होंने बताया कि उनके संघ के सदस्यों ने पर्स को उसके मालिक को लौटाने के लिए तुरंत कार्रवाई की और यह एक अच्छी मिसाल है। इस घटना ने यह साबित किया है कि आज के समय में भी ईमानदारी जिंदा है। मोटर चालक संघ के सदस्यों और बलदेव एवं सुरेश का यह काम सराहनीय है। इस दौरान संघ सदस्य संजय और सुरेन्द्र भी मौजूद रहे।