ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट थाने में शराब पीकर हंगामा करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित स्वर्ण सिंह पुत्र स्व नरपत राम निवासी कोटला (हनुमान बड़ोग) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विकास पुत्र राजू राम और नरेश कुमार पुत्र स्वतंत्र कुमार शराब पीकर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। उन्होंने उसकी जेब से 10,000 रुपये भी छीन लिए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसडीपीओ दाड़ला संदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।