ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिल शर्मा ने उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के वार्ड नंबर 1 गाहर को नगर परिषद अर्की में शामिल करने के प्रस्ताव पर कड़ा विरोध जताया है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत बातल के गाहर क्षेत्र के लोग पूरी तरह से कृषि पर निर्भर हैं, और इसे नगर परिषद में शामिल करने से उनकी आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
प्रधान उर्मिल शर्मा ने कहा कि 24 दिसंबर 2024 को ग्राम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गाहर को किसी भी कीमत पर नगर परिषद में शामिल नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने अपनी भावनाएं स्पष्ट रूप से व्यक्त की हैं कि वे नगर परिषद का हिस्सा बनने के पक्ष में नहीं हैं।
ज्ञापन में प्रधान उर्मिल शर्मा ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि गाहर को बातल पंचायत से अलग न किया जाए और ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार किया जाए। उन्होंने इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है।