ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट सोलन की विजिलेंस टीम ने 370 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित की पहचान मोहन सिंह सुपुत्र नरपत राम निवासी ध्यानपुर (छिब्बर) के रूप में हुई है।विजिलेंस टीम सोलन के इंस्पेक्टर रविंद्र के नेतृत्व में उनके साथ विजय,हंसराज,रोहितास ने चमाकडी पुल के नजदीक एक दुकान में दबिश दी।विजिलेंस टीम सोलन को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 205 के नजदीक चमाकडी पुल में एक दुकान में चरस की तस्करी हो रही है।इसी को लेकर टीम चमाकडी पुल पहुंची और सुनियोजित तरीके से एक दुकान में दबिश दी और चरस बरामद की गई।टीम ने चरस के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर विजिलेंस रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद आज न्यायालय में पेश किया गया।उन्होंने बताया आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह चरस कहां से लेकर आया था और किसे बेचने वाला था।