ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से शिक्षा संवाद पर एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान कुलदीप शर्मा ने की ।इस बैठक में स्कूल के प्रधानाचार्य हेमराज गौर व भूमति पंचायत के प्रधान योगेश गौतम विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने विद्यालय की समस्याओं के ऊपर चिंतन करते हुए समिति के उपस्थित सदस्यों से विद्यार्थियों के पठन-पाठन गतिविधियों तथा विद्यालय के विकास में किये जाने वाले कार्यों पर विशेष चर्चा की ।
वहीं पंचायत प्रधान योगेश गौतम ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है व देश के विकास कार्यो में आगे चलकर यह अपनी विशेष भूमिका निभाएंगे । इसके लिए हम सभी अभिभावकों का यह दायित्व बनता है कि हम इनके अंदर अच्छे संस्कार डाले, नशे से दूर रखें । उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करे । इस बैठक में 105 अभिभावकों व सभी अध्यापकों ने भाग लिया l