ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के तीन एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन गणतंत्र दिवस के प्री आर डी कैंप के लिए हुआ है। ये स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी विजय चंदेल और सह प्रभारी क्षमा शर्मा के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ में मेगा सिलेक्शन कैंप में भाग लिया।
इन स्वयंसेवकों में चेतना पुत्री मनोहर लाल,वंदना शर्मा पुत्री पवन शर्मा और कार्तिक पुत्र रूपचंद शामिल हैं। चयन कैंप में इन स्वयंसेवकों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और संपूर्ण क्षमता का परिचय देते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के लिए अपना सुनिश्चित किया।
चयन कैंप से विद्यालय लौटने पर इन स्वयंसेवकों का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने इन्हें बधाई देते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया।