ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट के अंबुजा सभागार में अंबुजा फाउंडेशन की ओर से विभिन्न पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में 8 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ग्राम स्तरीय सामुदायिक विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस कार्यशाला में कोटलू,दाड़लाघाट,मांगू,संघोई,कश्लोग,ग्याना, रोडी और चंडी के पंचायत प्रधान,उपप्रधान सहित पंचायत सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान जल प्रबंधन,स्वास्थ्य,शिक्षा, आजीविका के साधनों को विकसित करना और ग्रामीण परिवेश में समुदाय की भागीदारी को सुनिश्चित करना और बढ़ावा देना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षा,स्वास्थ्य विभाग और अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के टीम और क्षेत्रीय प्रबंधक भूपेन्द्र गांधी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को सामुदायिक विकास के लिए प्रेरित किया और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।