ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न छात्रवृतियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा 18 दिसंबर कर दी गई है।
स्कॉलरशिप प्रभारी डॉ भावना आजाद ने सूचना देते हुए बताया कि प्रथम वर्ष के सभी योग्य विद्यार्थी अपना जल्द से जल्द फॉर्म भरे। इसी के साथ प्रभारी डॉ भावना आजाद ने द्वितीय वर्ष के सभी योग्य विद्यार्थीयों को अपनी डिटेल्स रिन्यू करवाने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।