ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में 12 दिसंबर वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में समाजसेवी जुल्फी राम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे होगी। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि द्वारा वर्षभर में विद्यार्थियों द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों और मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करें।