ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट और इंडो यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज कामधेनु चेयर के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। कामधेनु चेयर यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा स्थापित की गई है। इंडो यूरोपियन चैंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज ने पंचायती राज संस्थाओं के 29 विषयों में उद्यमिता और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए गांवों की मदद करने के लिए कामधेनु चेयर बनाई है,जिसके तहत अवसरों की पहचान,चुनौतियों पर काबू पाने,विपणन की सुविधा और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवहार्य परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।
इस समझौता ज्ञापन का मिशन स्पिरिचुअल डाइमेंशन ऑफ़ सस्टेनेबल डेवलपमेंट टू क्रिएट सीईओ फॉर फ्यूचर ऑफ रूरल इंडिया एंड ग्लोब है। कामधेनु चेयर का मुख्य उद्देश्य वैश्विक जुड़ाव के साथ सभी क्षेत्रों में कौशल विकास,अकादमिक,उद्योग भागीदारी,उद्यमिता और रोजगार सृजन है। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने बताया कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों को फील्ड वर्क और केस स्टडी के साथ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। यह छात्रों को कुशल पेशेवर के रूप में तैयार करेगा जो स्वरोजगार की दिशा में एक बड़ा अवसर छात्रों को प्रदान करेगा। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत विद्यार्थियों को विदेशों में जाकर उद्यम कौशल सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इससे पहले भी राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट ने तीन समझौता ज्ञापन किए है।