विद्यार्थी को लोहे की रॉड और लात-घूंसों से पीटने को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल,चार छात्रों को स्कूल से निकाला।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट)  देर शाम मंगलवार से सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक वीडियो में एक लड़के को कुछ युवकों द्वारा लोहे की रॉड से हमला करना व लात घूसों से उसकी पिटाई करने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।बता दें कि ये मामला सब उपमंडल दाड़लाघाट के लगते क्षेत्र धुन्दन का है।जहां पर कुछ युवकों द्वारा एक लड़के की खूब पिटाई की गई है।जिसको लेकर पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला भी दर्ज किया गया।शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने बताया कि वह निजी स्कूल में जमा एक का छात्र है।जब स्कूल से घर की तरफ आ रहा था तो कुछ लड़कों ने उसका रास्ता रोका और रॉड से हमला किया।जिससे उसे चोटें पहुँची है।इसको लेकर आज उक्त युवकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा एक आपातकालीन बैठक का आयोजन भी किया गया।जिसमें एक निजी विद्यालय के छात्र की बेहरमी पिटाई की एक वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा छानबीन करने के बाद सरकारी विद्यालय के चार छात्रों को विद्यालय से तुरंत निष्कासित किया गया।जिसमें एसएससी द्वारा खेद जताया गया कि इस तरह की हरकत बहुत ही निंदनीय है।हालांकि यह घटना विद्यालय में छुट्टी होने के बाद की है लेकिन फिर भी एसएमसी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए विद्यालय के चार छात्रों को विद्यालय से निष्कासित करने का फैसला लिया है।बैठक में फैसला लिया गया कि विद्यालय उक्त विद्यार्थियों को विद्यालय में आने वाले समय मे भी दाखिला देने से गुरेज करेगा।जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन समिति ने आज आपातकालीन बैठक में फैसला लेकर उक्त चार विद्यार्थियों के खिलाफ कार्यवाही की।उधर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन कर रही है।एसएचओ दाड़लाघाट जीत सिंह ने बताया कि हमला करने वाले सभी युवक बालिग हैं।पुलिस इस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।उन्होंने बताया कि इस मामले में 5 युवकों से पूछताछ की जा रही है जिसमे एक युवक किसी अन्य क्षेत्र का रहने वाला है,जो कि अपने ननिहाल नेर में आया हुआ था उक्त 5 युवकों से गहनता से पूछताछ की जारी है।जबकि उक्त शिकायतकर्ता व घायल का आज मेडिकल व एक्स रे करवा दिया है व रिपार्ट आनी शेष है।एसएसओ जीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा हर एक पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।जीत सिंह ने बताया कि उक्त जांच में इस मामले में पाया गया है कि लगभग एक से दो महीने पुरानी रंजिश है जिसको लेकर ये लड़ाई झगड़ा हुआ,इसको लेकर पुलिस द्वारा छानबीन कर रही है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page