ब्यूरो // दैनिक हिमाचल न्यूज :-डाइट मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय की तीन छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें निधि ने वाद्य संगीत (शास्त्रीय)में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था ने लोक संगीत में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा लक्षिता व्यास का प्रयास भी सराहनीय रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।उन्होंने कहा कि संगीत के अध्यापक डीएन शर्मा के कठिन परिश्रम व लग्न के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है। इसके लिये उन्होंने संगीत अध्यापक सहित सभी अध्यापकों को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि उनके इस विद्यालय की छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये लगातार चौथी बार चयन हुआ है। इस बार निधि का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये हुआ है।