ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की मासिक बैठक होटल हरिशरणम शिवघाटी अर्की में प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया और अपने सुझाव एवं विचार साझा किए।
बैठक के दौरान सरकार और बोर्ड से वर्ष 2016 से लंबित पेंशनरों के क्लेम की राशि शीघ्र जारी करने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त, एसोसिएशन में चार नए सदस्यों का स्वागत किया गया।
सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संगठन का जनरल हाउस हर छह महीने के अंतराल पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और दोपहर भोजन का प्रबंध भी किया जाएगा।
इस बैठक में सुरेश कंवर, सुशील गांधी, गोपाल वर्मा, रमेश शर्मा, मालती पुरी, राजेंद्र पाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।