
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट और पशु पालन विभाग ने संयुक्त रूप से एक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें दाड़लाघाट परिक्षेत्र के 30 प्रगतिशील किसानों और स्वयं सहायता समूहों के 3 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ देवराज शर्मा एवं पशु चिकित्सा अधिकारी दाड़ला डॉ मानवी चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करना था,जिससे वे दुधारू पशुओं को उच्च कोटि का चारा और स्वस्थप्रद सेवा प्रदान कर सकें। अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट द्वारा अमृतधारा दुग्ध उत्पादन समिति के माध्यम से किसानों और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को पशुपालन को बढ़ावा दिया गया है, जिससे वे अपनी आजीविका को सुनिश्चित कर सकें।

मुख्य निर्माण अधिकारी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड मुकेश सक्सेना ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट का प्रयास पशुपालकों को तकनीकी मार्गदर्शन देकर उन्हें आजीविका के साधनों को सुनिश्चित करना एक सार्थक प्रयास है। क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट भूपेंद्र गांधी ने बताया कि पशुपालकों को अमृतधारा दुग्ध उत्पादन समिति से जोड़ा गया है, जिससे किसान दूध को स्थानीय स्तर पर समूहों के माध्यम से विपणन कर सकते हैं और गुणात्मक रूप से दूध का उत्पादन कर सकते हैं। इससे पशु भी स्वस्थ रहेंगे और किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दलीप शर्मा,उमेश शर्मा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।






