ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत दावटी के गांव दावटी की हिना रघुवंशी ने डेंटल डॉक्टर बनकर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हिना को ईएसआई अस्पताल कसौली में नियुक्त किया है।
हिना ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राथमिक पाठशाला दावटी घाट से पूरी की। इसके बाद उन्होंने 10वीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट से की और जमा दो की परीक्षा पोर्टमोर स्कूल, शिमला से उत्तीर्ण की। डेंटल डॉक्टर की डिग्री उन्होंने आईजीएमसी शिमला से प्राप्त की।
हिना का परिवार भी उनके इस सफर में उनका मजबूत सहारा रहा। उनके पिता लायक राम रघुवंशी आईजीएमसी शिमला में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता गृहणी हैं। हिना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और घनागुघाट स्कूल के अध्यापकों को दिया है, जिन्होंने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया।
हिना की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने हिना की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि उनके प्रयासों ने यह साबित कर दिया है कि छोटे गांवों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।