ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शिक्षा खंड नादौन के राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलाडी में आयोजित कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय फाइन आर्ट्स शिमला के दिव्यांग छात्र आदर्श शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आदर्श शर्मा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बड़सर उपमंडल के वल्याह और वढनी गांव का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आदर्श को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रजनी बाला ने सम्मानित किया और पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर अध्यापक नरेन्द्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापकों और गणमान्य व्यक्तियों ने आदर्श शर्मा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आदर्श ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। प्रतियोगिता का आयोजन दिव्यांग बच्चों को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था।