ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,वीएसएलएम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चंडी सोलन में एड्स पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन किया गया।
बीएड और जेबीटी के प्रशिक्षुओं के मध्य एचआईवी एड्स की पहचान,कारण और उसकी रोकथाम विषय पर अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चिकित्सा खंड चंडी से आए हुए स्वास्थ्य शिक्षक राम जी दास शर्मा ने कॉलेज सभागार में बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं को एचआईवी एड्स जन जागरूकता के अंतर्गत स्वास्थ्य व्याख्यान में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को सामान स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच और सामाजिक भेदभाव मुक्त जीवन का अधिकार है।
इस अवसर पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा एवं कॉलेज रेड रिबन क्लब के प्रभारी हीरादत शर्मा ने भी एचआईवी एड्स से रोकथाम पर अपने विचार रखे और इससे जागरूक रहने का सभी से आह्वान किया।