ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज
अर्की,ग्राम पंचायत पलोग (मांझू) का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत के उप-प्रधान तिलकराज शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता ई.रवि कपूर से मिला । उप प्रधान तिलकराज शर्मा ने अधिशाषी अभियंता को मांझू से बाया मानण-रौ-मंज्याट-कुनिहार सड़क मार्ग की खस्ताहालत पर जानकारी दी । उन्होंने कहा कि मानण गांव के समीप सड़क के साथ एक डंगा पूरी तरह गिर गया है । जिस पर वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है । डंगा गिरने के कारण यहाँ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है ।
उप प्रधान तिलक शर्मा ने अधिशाषी अभियन्ता से आग्रह किया कि जल्द से जल्द डंगे का निर्माण कार्य व सड़क की खस्ताहालत का सुधार किया जाए । जिसको लेकर अधिशाषी अभियंता ई. रवि कपूर ने इसे जल्द करवाने का आश्वासन दिया । इस मौके पर पूर्व प्रधान योगेश चौहान,पुनीत पाठक और मुकेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।