ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट//आशीष/राजेश गुप्ता\\ वेटरनरी लिंक रोड से पिपलुघाट सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति से राहगीर परेशान है।सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से आम लोगों को उड़ते धूल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क किनारे दो पहिये,कार,ट्रक व बस चलाने वाले लोग सहित आम लोगों का मार्ग में चलना मुश्किल हो गया है।इस मार्ग से लोगों का धुन्दन,सरयांज,बाडीधार,अर्की सहित अन्य मार्गों में लोगों का आवागमन चला रहता है।उल्लेखनीय है कि वेटरनरी लिंक रोड़ से पिपलुघाट तक का सड़क निर्माण कार्य जारी है।सड़क निर्माण कार्य को लगभग 4 महीने से भी ज्यादा समय हो गया है,इसके बावजूद भी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है।सड़क की ऊपरी सतह पर बिछाई गई कुछ हिस्सों में गिट्टी के कारण राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही भारी वाहनों के चलने पर सड़क पर उड़ रही धूल ने लोगों के नाक में दम कर रखा है।सड़क पर पूरे दिन बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही और उड़ती धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में ढील बरती जा रही है।सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।जिस कारण उड़ती धूल से सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है।उदासीनता का आलम यह है कि बड़े वाहनों के गुजरने के बाद छोटे वाहन वालों के लिए धूल सड़क देखने के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।स्थानीय गांव काकड़ा के ग्रामीणों में सत्य प्रकाश गौतम,प्रदीप,तारा चंद,धर्मपाल,जयदेव,राकेश,पंकज,कमल जतिन सहित गांव काकड़ा,रछाकड़ा,कोठी,हनुमान बड़ोग सहित अन्य गांव के राहगीरों का कहना है कि ठेकेदार की उदासीनता के चलते सड़क किनारे स्थित दुकानों,घरों में रहने वाले ग्रामीण और राहगीर इन दिनों मार्ग में उड़ने वाली धूल के गुबार से परेशान है।जिससे हरवक्त बीमारी होने का अंदेशा बना रहता है।इसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।साथ ही इस मार्ग पर चलने वाले लोगों के चेहरे व कपड़े भी गंदे हो जाते हैं।संबंधित विभाग को चाहिए की वह जहां-जहां धूल अधिक उड़ती है वहां पर पानी का छिड़काव करें,ताकि लोगों को राहत मिल सके।साथ ही सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।
बॉक्स…..
जब इस बारे सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दाड़लाघाट बीआर कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को पानी छिड़काव करने के आदेश दिए जाएंगे।वैसे उस सड़क में केवल बस व एम्बुलेंस चलाने की ही इजाजत है।बाकी ठेकेदार को बोल दिया जाएगा कि वह गांव के नजदीक कार्य को जल्दी पूरा करे। जब तक कार्य पूरा नहीं होता तब तक जल छिड़काव करें।
