ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट ग्राम पंचायत घणागुघाट में महिला ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता सोनिया ठाकुर ने की।बैठक में उपस्थित 7 ग्रुपों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री एक बीघा भूमि योजना के अंतर्गत अपने अपने ग्रुप से संबंधित क्षेत्र में भूमि सुधार संबंधी कार्यों के बारे में चर्चा की गई।छिब्बर गांव के महिला ग्रुप की सदस्या सरला ठाकुर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रुप को अपने अपने गांव की जमीन में सिंचाई हेतु टैंक बनवाने,खेतों में डंगे लगवाने या अन्य सभी प्रकार के भूमि सुधार हेतु ₹300000 बैंक से ऋण के रूप में मिलते हैं,उस धन से भूमि सुधार संबंधी कार्यों को किया जा सकता है अतः बैठक में बैंक से राशि लेने बारे महिलाओं को जागरूक किया गया।महिलाओं को बैंक से सस्ती ब्याज दरों पर ऋण लेकर अपना कारोबार चलाने हेतु भी जागरूक किया गया।बैठक में पंचायत के सभी 7 ग्रुपों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।