ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज ठाकुर तथा अभिभावकों ने विद्यालय में चल रहे प्रवक्ताओं तथा अध्यापकों के रिक्त पदों पर अपनी चिंता जाहिर की।हेमराज ठाकुर ने कहा कि विद्यालय में इस समय 100 से अधिक बच्चे सामाजिक शास्त्र विषय पढ़ रहे हैं,लेकिन इस विषय के प्रवक्ता का पद 1 वर्ष से खाली पड़ा है।इसी प्रकार भूगोल के प्रवक्ता का पद भी 2 वर्षों से अधिक समय से रिक्त चल रहा है,एक पद भाषा अध्यापक का भी रिक्त हुआ है,कई बार विभाग को इस बारे अवगत करवाया गया है,कई बार यहां से जो सरकार के नुमाइंदे है,उन के माध्यम से भी सरकार तक इस मांग को दोहराया है लेकिन खेद है सरकार के नुमाइंदों ने भी आश्वासन ही दिए।विद्यालय की स्थिति जस की तस है,अभी तक इन पदों को विभाग और सरकार भरने में नाकामयाब रहे हैं।हेमराज ठाकुर ने कहा है कि विशेषकर प्रवक्ताओं के पद रिक्त होने के कारण प्लस वन और प्लस टू में इन विषयों का अध्ययन कर रहे सैंकड़ों बच्चों को विषय का समुचित अध्ययन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।इसी प्रकार विज्ञान संकाय का अध्ययन कर रहे बच्चों को बिना प्रयोगशाला भवन के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।प्रयोगशाला भवन का मामला भी विभाग के पास कई दिनों से लंबित पड़ा है उस पर भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है।उन्होंने एक प्रस्ताव पारित कर विभाग के माध्यम से सरकार को भेजा है की सरकार जल्द से जल्द विद्यालय में प्रवक्ताओं के पद भरे ताकि छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।इसी प्रकार विज्ञान भवन का मामला लंबित पड़ा है उसे भी शीघ्र सुलझाने में जहमत उठाए।